Daily Current Affairs Quiz 09 July 2019 in Hindi

Daily Current Affairs Quiz 09 July 2019 in Hindi

Daily Current Affairs Quiz 09 July 2019 in Hindi

Super Pathshala is providing daily Current Affairs Questions for its readers. In "Daily Current Affairs Quiz 09 July 2019 in Hindi" we cover today's most important current affairs that are usefull for various exams like UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc.


Date Wise Daily Current Affairs 2019 [Super DCA 2019]



Q1. हाल ही में किस स्वदेशी मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर से बढ़ाकर 500 किलोमीटर कर दी गई है?
A. पृथ्वी
B. नाग
C. अग्नि
D. ब्रह्मोस
Ans: ब्रह्मोस
विवरण: 500 किलोमीटर तक की बढ़ी हुई रेंज के साथ स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल का यह उन्नत संस्करण है. अभी तक यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम थी लेकिन अब इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक बढ़ गई है. इससे पहले सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 40 से अधिक सुखोई लड़ाकू विमानों को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल से लैस करने की प्रक्रिया तेज कर दी है.

Q2. भारत के किस शहर को हाल ही में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया है?
A. लखनऊ
B. जैसलमेर
C. जयपुर
D. दीमापुर
Ans: जयपुर
विवरण: हाल ही में राजस्थान के जयपुर को UNESCO ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया, यह घोषणा अज़रबैजान के बाकू में UNESCO के 43वें सत्र में की गयी. जयपुर की स्थापना सवाई जयसिंह 2 के संरक्षण में 1727ई. में की गयी थी. जयपुर अपनी स्थापत्य विरासत और जीवंत संस्कृति के लिए जाना जाता है. इसका शहर नियोजन प्राचीन हिन्दू, मुग़ल तथा समकालीन पाश्चात्य विचारो का संगम है.

Q3. हाल ही में पाकिस्तान के किस अनुभवी क्रिकेट खिलाड़ी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास की घोषणा कर दी है?
A. शाहीन अफरीदी
B. शोएब मलिक
C. हसन अली
D. शादाब खान
Ans: शोएब मलिक
विवरण: शोएब मलिक ने अक्टूबर 1999 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वन डे क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 287 वन डे मैच खेले. नौ शतक और 44 अर्धशतकों के साथ उन्होंने 7534 रन बनाए. उन्होंने 158 विकेट भी लिए.

Q4. निम्नलिखित में से किस देश की सरकार ने हाल ही में सरकारी कार्यालयों में नकाब पहनने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
A. फ्रांस
B. ट्यूनीशिया
C. बेल्जियम
D. दक्षिण अफ्रीका
Ans: ट्यूनीशिया
विवरण: ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री यूसुफ चाहेद ने देश में हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सरकारी कार्यालयों में नकाब पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबन्ध में बाद कोई भी व्यक्ति मुंह ढककर सरकारी कार्यालय में नहीं जा सकता है. इससे पहले श्रीलंका, कैमरून और अल्जीरिया में भी आतंकी हमलों के बाद नकाब पहनकर सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है.

Q5. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में भारत के IIT बॉम्बे संस्थान को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है?
A. 491वां
B. 351वां
C. 254वां
D. 162वां
Ans: 491वां
विवरण: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 में आईआईटी बॉम्बे को 162वां स्थान प्राप्त हुआ है. भारत के 23 संस्थानों को जगह मिली है. जिसमें आईआईटी बॉम्बे ने 162वां, आईआईटी दिल्ली ने 182वां और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर 184वां रैंक हांसिल किया है. पिछले वर्ष की तुलना में 23 में से चार भारतीय संस्थानों ने अपनी स्थिति में सुधार किया है और सात संस्थानों की रैंकिंग गिरी है.

Q6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस स्थान से सदस्यता पर्व 2019 को लॉन्च किया है?
A. रुड़की
B. मंगलौर
C. मेरठ
D. वाराणसी
Ans: वाराणसी
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जुलाई 2019 को वाराणसी से सदस्यता पर्व का आह्वान किया. इसके तहत प्रधानमंत्री ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया तथा एक वेबसाइट लॉन्च किया. इसके लिए narendramodi.in पर ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म भी उपलब्ध कराया गया है.

Q7. वैज्ञानिक एजेंसियों द्वारा जारी नए आँकड़ों के अनुसार, ग्लोबल वार्मिंग के कारण किस महाद्वीप के आसपास की बर्फ तेज़ी से पिघल रही है?
A. अंटार्कटिका
B. यूरोप
C. ऑस्ट्रेलिया
D. इनमें से कोई नहीं
Ans: अंटार्कटिका
विवरण: अध्ययन में यह भी कहा गया कि आर्कटिक महासागर की समुद्री सतह का तापमान चुक्सी सागर (Chukchi Sea) के तापमान से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. विश्व मौसम संगठन के अनुसार, अंटार्कटिक और आर्कटिक समुद्री बर्फ की मात्रा रिकॉर्ड स्तर पर कम हुई है. जलवायु वैज्ञानिक ग्लोबल वार्मिंग की वजह से चरम मौसमी घटनाओं की बारंबारता में वृद्धि, जलवायु परिवर्तनशीलता और जलवायु पैटर्न की अस्थिरता की चेतावनी देते रहे हैं.

Q8. किस राज्य सरकार ने जापानी वृक्षारोपण ‘मियावाकी पद्धति’ की तर्ज़ पर तेलंगानाकु हरिता हरम योजना की शुरुआत की है?
A. कर्नाटक सरकार
B. तमिलनाडु सरकार
C. तेलंगाना सरकार
D. मध्य प्रदेश सरकार
Ans: तेलंगाना सरकार
विवरण: इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है. मियावाकी पद्यति के प्रणेता जापानी वनस्पति वैज्ञानिक अकीरा मियावाकी हैं. इस पद्यति से बहुत कम समय में जंगलों को घने जंगलों में परिवर्तित किया जा सकता है. इस योजना ने घरों के आगे अथवा पीछे खाली पड़े स्थान को छोटे बागानों में बदलकर शहरी वनीकरण की अवधारणा में क्रांति ला दी है.

Q9. हाल ही में मानव शरीर के सभी ऊतकों की आणविक संरचनाओं का एक एकीकृत डेटाबेस बनाने और मानव शरीर की क्रियाविधि का एक समग्र रूप से खाका खींचने हेतु किस एक नई पहल की शुरुआत की गई है?
A. मानव एटलस
B. मानव रंग
C. एटलस ऊतक
D. आणविक मानव
Ans: मानव एटलस
विवरण: ‘मानव एटलस’ नामक परियोजना को जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी कंपनी पर्सिसटेंट सिस्टम (Persistent Systems) द्वारा शुरू किया गया है. यह डेटाबेस शोधकर्त्ताओं को मौज़ूदा कमियों को सुधारने और भविष्य में रोगों की पहचान एवं उसके निदान से जुडी परियोजनाओं में मदद करेगा.

Q10. हाल में किस राज्य के किशनगंज ज़िले में गंगा की सहायक महानंदा नदी में पहली बार लुप्तप्राय गंगा नदी डॉल्फ़िन (Gangetic river dolphins) पाई गई है?
A. झारखंड
B. बिहार
C. उत्तर प्रदेश
D. पंजाब
Ans: बिहार
विवरण: तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के विक्रमशिला जैव विविधता अनुसंधान और शिक्षा केंद्र के वैज्ञानिकों की एक टीम ने सर्वेक्षण के दौरान 14 गंगा नदी डॉल्फ़िन पाए. अलग-अलग स्थानों पर सामान्यतः इसे गंगा नदी डॉल्फ़िन, ब्लाइंड डॉल्फ़िन , गंगा ससु, हिहु, साइड-स्विमिंग डॉल्फिन, दक्षिण एशियाई नदी डॉल्फिन आदि नामों से जाना जाता है.