Daily Current Affairs Quiz 01 June 2019 in Hindi

Daily Current Affairs Quiz 01 June 2019 in Hindi

Daily Current Affairs Quiz 01 June 2019 in Hindi

Super Pathshala is providing daily Current Affairs Questions for its readers. In "Daily Current Affairs Quiz 01 June 2019 in Hindi" we cover today's most important current affairs that are usefull for various exams like UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc.


Date Wise Daily Current Affairs 2019 [Super DCA 2019]



Q1. हाल ही में किस भारतीय लेखिका को वर्ष 2019 के नाइन डॉट्स प्राइज़ पुरस्कार हेतु चुना गया है?
A. एनी ज़ैदी
B. शोभा डे
C. झुम्पा लाहिड़ी
D. लीमा धर
Ans: एनी ज़ैदी
विवरण: एनी ज़ैदी को यह पुरस्कार उनके निबंध 'ब्रेड, सीमेंट, कैक्टस' के लिये दिया जा रहा है. एनी ज़ैदी एक स्वतंत्र लेखिका के रूप में अखबार और पत्रिकाओं के लिये काम करती हैं और साथ ही लघु कथाएँ, कविता और नाटक भी लिखती हैं. नाइन डॉट्स प्राइज़ ब्रिटेन की चैरिटेबल संस्था कदास प्राइज फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है.

Q2. हाल ही में इंडोनेशिया के किस द्वीप पर सक्रिय ज्वालामुखी माउंट अगुंग में विस्फोट हो गया?
A. सुमात्रा द्वीप
B. जावा द्वीप
C. बाली द्वीप
D. लोम्बोक द्वीप
Ans: बाली द्वीप
विवरण: माउंट अगुंग एक सक्रिय ज्वालामुखी है. यह इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर स्थित है. इसे गुनुंग अगुंग के नाम से भी जाना जाता है. यह बाली द्वीप का सर्वोच्च स्थान माना जाता है. इन ज्वालामुखियों में होने वाले विध्वंसक विस्फोट इनकी प्रमुख विशेषता है.

Q3. हाल ही में वैज्ञानिकों ने किस राज्य में कुदक्रमिया वंश की ततैया की एक नई प्रजाति की पहचान की है?
A. गोवा
B. पंजाब
C. झारखण्ड
D. तमिलनाडु
Ans: गोवा
विवरण: इस ततैया को कुदक्रमिया रंगनेकरी नाम दिया गया है. इसका नाम गोवा के एक शोधकर्ता पराग रंगनेकर के नाम पर रखा गया है. भारत में ततैया गोवा और केरल में पाई जाती है और देश के बाहर यह पड़ोसी देश श्रीलंका में भी पाई जाती है. ऑर्किड की लगभग 100 प्रजातियाँ परागण के लिये केवल ततैया पर निर्भर रहती हैं.

Q4. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्रति 10,000 जनसंख्या पर औसतन कितने स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता है?
A. 25.4
B. 29.4
C. 30.8
D. 20.6
Ans: 20.6
विवरण: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार, भारत में प्रति 10,000 जनसंख्या पर औसतन 22.8 स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता होनी चाहिये. वर्ष 2012 में जहाँ प्रति 10,000 की जनसंख्या पर औसतन मात्र 19 स्वास्थ्यकर्मी थे. रिपोर्ट के अनुसार, भारत की 71% ग्रामीण आबादी के पास मात्र 36% स्वास्थ्यकर्मी हैं. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन भारत के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाली एक संस्था है.

Q5. निम्न में से किस राज्य के किसानों को हाल ही में भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड द्वारा लगभग 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है?
A. हरियाणा
B. झारखण्ड
C. कर्नाटक
D. तमिलनाडु
Ans: हरियाणा
विवरण: भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड द्वारा किसानों को ग्वार के खराब बीज बेचे जाने के कारण यह क्षतिपूर्ति दी गई है. इन खराब बीजों के कारण किसानों की 70% फसल नष्ट हो गई थी. किसानों ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में अपील दर्ज कराई थी जिसके प्रत्युत्तर में यह निर्णय लिया गया है. यह भारत का एक अर्द्ध-न्यायिक आयोग है जिसे वर्ष 1988 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत स्थापित किया गया था.

Q6. हाल ही में अमेरिका ने भारत और किस देश को अपनी मुद्रा निगरानी सूची से बाहर कर दिया है?
A. फ्रांस
B. जर्मनी
C. स्पेन
D. स्विट्जरलैंड
Ans: स्विट्जरलैंड
विवरण: अमेरिका ने पहली बार मई 2018 में संदेहास्पद विदेशी मुद्रा नीतियों वाले देशों की निगरानी सूची में भारत को शामिल किया था. वर्तमान में इस सूची में केवल चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, इटली, आयरलैंड, सिंगापुर, मलेशिया और वियतनाम हैं. अमेरिकी ट्रेज़री विभाग अर्द्ध-वार्षिक रिपोर्ट जारी करता है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के विकास पर नज़र रखी जाती है तथा उनकी विदेशी विनिमय दरों का निरीक्षण किया जाता है.

Q7. नवनिर्मित सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्रियों में कितनी महिला मंत्रियों को शामिल किया गया है?
A. दो
B. तीन
C. चार
D. पांच
Ans: तीन
विवरण: मोदी कैबिनेट 2.0 द्वारा तीन महिला मंत्रियों निर्मला सीतारामन, स्मृति ईरानी और हरसिमरत कौर बादल को शामिल किया गया है. सुषमा स्वराज ने स्वयं को मंत्री पद दिए जाने से अलग कर लिया था.

Q8. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के जल बोर्ड द्वारा जल संग्रहालय की स्थापना को मंज़ूरी दी गई है?
A. महाराष्ट्र
B. दिल्ली
C. केरल
D. पुडुचेरी
Ans: दिल्ली
विवरण: इसके अलावा चंद्रावल में एक पेयजल उपचार संयंत्र तथा ओखला में मल-जल उपचार संयंत्र के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है. इस संयंत्र के निर्माण में लगभग 598 करोड़ रुपए की लागत आएगी. लगभग तीन साल में पूरा होने वाले इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता 477 मिलियन लीटर प्रतिदिन होगी. यह संयंत्र कुल पेयजल उत्पादन क्षमता में 11% की वृद्धि करेगा.

Q9. नवनिर्मित कैबिनेट में डॉ. एस जयशंकर को निम्नलिखित में से कौन-सा मंत्रालय दिया गया है?
A. सूचना प्रसारण
B. वित्त मंत्रालय
C. विदेश मंत्रालय
D. रक्षा मंत्रालय
Ans: विदेश मंत्रालय
विवरण: डॉ. एस जयशंकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी में विदेश मंत्रलाय का कार्यभार सौंपा गया है. वे इससे पहले अमेरिका, चीन और रूस में भारत के राजदूत रह चुके हैं.

Q10. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत के पहले ब्लॉकचेन जिले की स्थापना की जाएगी?
A. नई दिल्ली
B. जालंधर
C. बरेली
D. हैदराबाद
Ans: हैदराबाद
विवरण: तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में भारत के पहले ब्लॉकचेन जिले की स्थापना करने का निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य स्टार्टअप्स तथा संस्थानों के लिए इकोसिस्टम तैयार करना है.