Daily Current Affairs Quiz in Hindi 24 May 2019

Daily Current Affairs Quiz in Hindi 24 May 2019

Daily Current Affairs Quiz in Hindi 24 May 2019

Super Pathshala is providing daily Current Affairs Questions for its readers. In "Daily Current Affairs Quiz in Hindi 24 May 2019" we cover today's most important current affairs that are usefull for various exams like UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc.


Date Wise Daily Current Affairs 2019 [Super DCA 2019]



Q1. निम्न में से किस देश की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने 22 मई 2019 को खुलासा किया कि वह भारत सहित कई देशों में अपना स्मार्टफोन बेचना बंद करेगी?
A. जापान
B. नेपाल
C. चीन
D. रूस
Ans: जापान
विवरण: जापान की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने 22 मई 2019 को खुलासा किया कि वह भारत सहित कई देशों में अपना स्मार्टफोन बेचना बंद करेगी. सोनी ने कहा कि वह फिलहाल जापान, यूरोप, ताइवान और हॉन्ग-कॉन्ग के अपने स्मार्टफोन कारोबार पर फोकस करना चाहती है.

Q2. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा पदोन्नति के लिए प्रस्तावित कितने जजों के नाम को केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दे दी है?
A. सात
B. आठ
C. चार
D. पांच
Ans: चार
विवरण: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा पदोन्नति के लिए प्रस्तावित चार जजों के नाम को केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दे दी है. इस सूची में झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस, गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ए.एस. बोपन्ना, बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बी.आर. गवई और हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्य कांत का नाम शामिल है.

Q3. भारतीय वायुसेना के अनुसार, किस फ्लाइट लेफ्टिनेंट दिन के समय में किसी मिशन को अंजाम देने में पारंगत होने वालीं देश की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं?
A. भावना कंठ
B. भावना ठाकुर
C. अवनि चतुर्वेदी
D. कमला चतुर्वेदी
Ans: भावना कंठ
विवरण: भारतीय वायुसेना ने बताया है कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत दिन के समय में किसी मिशन को अंजाम देने में पारंगत होने वालीं देश की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. भावना ने अपनी ट्रेनिंग लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन के साथ पूरी की है.

Q4. भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30MKI लड़ाकू विमान के ज़रिए 22 मई 2019 को किस मिसाइल के एयर वर्ज़न का सफल परीक्षण किया?
A. ब्रह्मोस मिसाइल
B. धनुष मिसाइल
C. नाग मिसाइल
D. त्रिशूल मिसाइल
Ans: ब्रह्मोस मिसाइल
विवरण: भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30MKI लड़ाकू विमान के ज़रिए 22 मई 2019 को ब्रह्मोस मिसाइल के एयर वर्ज़न का सफल परीक्षण किया. हवा से ज़मीन पर मार करने वाले इस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 300 किलोमीटर है.

Q5. किस देश में ब्रेग्ज़िट को लेकर संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमन्स' की नेता एंड्रिया लेडसम ने इस्तीफा दे दिया है?
A. नेपाल
B. चीन
C. रूस
D. ब्रिटेन
Ans: ब्रिटेन
विवरण: ब्रिटेन में ब्रेग्ज़िट को लेकर संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमन्स' की नेता एंड्रिया लेडसम ने इस्तीफा दे दिया है. एंड्रिया लेडसम ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि सरकार ब्रेग्ज़िट को लागू कर पाएगी.

Q6. हाल ही में दक्षिण कोरिया की खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में मैदान पर उतरते ही किस भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी ने अपने 150 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिये है?
A. सुनीता लाकरा
B. गुरजीत कौर
C. रानी रामपाल
D. सुमन बाला
Ans: सुनीता लाकरा
विवरण: दक्षिण कोरिया की खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में मैदान पर उतरते ही भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुनीता लाकरा ने अपने 150 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिये है. ओडिशा की डिफेंडर लाकरा ने साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण किया था.

Q7. किस देश के सातवें बादशाह और फुटबॉल दिग्गज सुल्तान अहमद शाह का 22 मई 2019 को 88 साल की उम्र में निधन हो गया?
A. नेपाल
B. चीन
C. मलेशिया
D. बांग्लादेश
Ans: सुल्तान अहमद
विवरण: मलेशिया के सातवें बादशाह और फुटबाल दिग्गज सुल्तान अहमद शाह का 22 मई 2019 को 88 साल की उम्र में निधन हो गया. अहमद शाह मध्य पहांग राज्य के पांचवें सुल्तान भी थे.

Q8. श्रीलंका में ईस्टर रविवार पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद देश में लागू किये गये आपातकाल को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने हाल ही में और कितने महीने के लिये बढ़ा दिया?
A. दस महीना
B. सात महीना
C. एक महीना
D. चार महीना
Ans: एक महीना
विवरण: श्रीलंका में ईस्टर रविवार पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद देश में लागू किये गये आपातकाल को 22 मई 2019 को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने एक महीने के लिये और बढ़ा दिया.

Q9. निम्नलिखित में से किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने इटैलियन ओपन 2019 जीता?
A. मारिया शारापोवा
B. जोहाना कोंटा
C. करोलिना प्लिस्कोवा
D. सेरेना विलियम्स
Ans: करोलिना प्लिस्कोवा
विवरण: इटैलियन ओपन 2019 के महिला एकल फाइनल में चेक चौथी वरीयता प्राप्त करोलिना प्लिस्कोवा ने ब्रिटेन की जोहाना कोंटा को 6-3, 6-4 से हराया। 2017 फ्रेंच ओपन सेमीफाइनलिस्ट प्लिस्कोवा ने अपने करियर का 13वां खिताब जीता।

Q10. MCA21 निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्रालय की एक ई-गवर्नेंस पहल है?
A. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
B. मानव संसाधन और विकास मंत्रालय
C. वित्त मत्रांलय
D. कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
Ans: कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
विवरण: MCA21, भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) की एक ई-गवर्नेंस पहल है, जो भारत की कॉर्पोरेट संस्थाओं, पेशेवरों और नागरिकों को MCA सेवाओं की आसान और सुरक्षित पहुँच उपलब्ध कराता है।