Daily Current Affairs Quiz in Hindi 15 May 2019

Daily Current Affairs Quiz in Hindi 15 May 2019

Daily Current Affairs Quiz in Hindi 15 May 2019

Super Pathshala is providing daily Current Affairs Questions for its readers. In "Daily Current Affairs Quiz in Hindi 15 May 2019" we cover today's most important current affairs that are usefull for various exams like UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc.


Date Wise Daily Current Affairs 2019 [Super DCA 2019]



Q1. हाल ही में किस सरकारी ईकाई द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के स्टार्टअप्स को फंडिंग देने के लिए 700 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई है?
A. आरबीआई
B. एसबीआई
C. नाबार्ड
D. भेल
Ans: नाबार्ड
विवरण: नाबार्ड द्वारा हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों के स्टार्टअप्स को फंडिंग देने के लिए 700 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों ने स्टार्टअप्स आरंभ किये हैं उन्हें सहायता राशि दी जाएगी.

Q2. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में CEAT महिला क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के खिताब से सम्मानित किया गया है?
A. झूलन गोस्वामी
B. मिताली राज
C. हरमनप्रीत कौर
D. स्मृति मंधना
Ans: स्मृति मंधना
विवरण: हाल ही में CEAT क्रिकेटर ऑफ़ द इयर पुरस्कारों में विराट कोहली को पुरुषों की श्रेणी में तथा स्मृति मंधना को महिलाओं की श्रेणी में क्रिकेटर ऑफ़ द पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Q3. डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा हाल ही में ह्यूमन टिश्यू की मैपिंग करने के लिए किस नाम से पहल आरंभ की गई है?
A. जीवन
B. मानव
C. आकृति
D. संभव
Ans: मानव: ह्यूमन एटलस इनिशिएटिव
विवरण: डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा हाल ही में ह्यूमन टिश्यू की मैपिंग करने के लिए MANAV: Human Atlas Initiative नाम से पहल आरंभ की गई है. इसके तहत वैज्ञानिक मनुष्य के शरीर के प्रत्येक टिश्यू का शोध करेंगे.

Q4. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में मेक्कैन इंस्टिट्यूट अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया है?
A. छाया शर्मा
B. आरती घोष
C. पृथ्वी बनर्जी
D. आलोक मेहता
Ans: छाया शर्मा
विवरण: निर्भया रेप काण्ड में जांच-पड़ताल करने वाली भारतीय आईपीएस अधिकारी छाया शर्मा को हाल ही में मेक्कैन इंस्टिट्यूट अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार बहादुरी से कर्तव्य का पालन करने के लिए दिया गया है.

Q5. विश्व की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ियों पर समर्पित पत्रिका आरंभ करने वाले प्रकाशक का क्या नाम है?
A. अरविन्द चौहान
B. संदीप सैनी
C. आशीष सूद
D. यश लाहोटी
Ans: यश लाहोटी
विवरण: यश लाहोटी द्वारा भारत में विश्व की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ियों पर समर्पित पत्रिका आरंभ की गई है.

Q6. केंद्र सरकार ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के खिलाफ प्रतिबंध को और कितने साल के लिए तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया है?
A. सात साल
B. आठ साल
C. पांच साल
D. दस साल
Ans: पांच साल
विवरण: केंद्र सरकार ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के खिलाफ प्रतिबंध को और पांच साल के लिए तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी.

Q7. किस देश ने पाकिस्तान की एक और चीन की कई कंपनियों समेत 12 विदेशी कंपनियों को अपनी ‘एन्टिटी’ सूची में शामिल किया है?
A. अमेरिका
B. नेपाल
C. रूस
D. भारत
Ans: अमेरिका
विवरण: अमेरिका ने पाकिस्तान की एक और चीन की कई कंपनी समेत 12 विदेशी कंपनियों को अपनी ‘एन्टिटी’ सूची में शामिल किया है. इन कंपनियों को यह सुनिश्चित करने के लिए इस सूची में शामिल किया गया है कि संवेदनशील प्रौद्योगिकी उन लोगों के हाथों में नहीं पड़े जो देश के राष्ट्रीय हित को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Q8. वित्तीय संकट से जूझ रही किस विमानन कंपनी के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अमित अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है?
A. इंडिगो
B. जेट एयरवेज
C. एयर इंडिया
D. स्पाइस जेट
Ans: जेट एयरवेज
विवरण: वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अमित अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है.

Q9. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 13 मई 2019 को ओडिशा के चांदीपुर में किस ड्रोन का सफल परीक्षण किया?
A. अभ्यास
B. ताकत
C. हिम्मत
D. शक्ति
Ans: अभ्यास
विवरण: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 13 मई 2019 को ओडिशा के चांदीपुर में ‘अभ्यास’ ड्रोन का सफल परीक्षण किया.

Q10. किस बॉलीवुड अभिनेत्री ने एपिगेमिया ब्रैंड के तहत फ्लेवर्ड योगर्ट, स्मूदीज़ और मिष्टी दोई बनाने वाली कंपनी ड्रम फूड्स इंटरनैशनल में निवेश किया है?
A. रानी मुखर्जी
B. सोनम कपूर
C. माधुरी दीक्षित
D. दीपिका पादुकोण
Ans: दीपिका पादुकोण
विवरण: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एपिगेमिया ब्रैंड के तहत फ्लेवर्ड योगर्ट, स्मूदीज़ और मिष्टी दोई बनाने वाली कंपनी ड्रम फूड्स इंटरनैशनल में निवेश किया है.