Daily Current Affairs Quiz in Hindi 07 May 2019

Daily Current Affairs Quiz in Hindi 07 May 2019

Daily Current Affairs Quiz in Hindi 07 May 2019

Super Pathshala is providing daily Current Affairs Questions for its readers. In "Daily Current Affairs Quiz in Hindi 07 May 2019" we cover today's most important current affairs that are usefull for various exams like UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc.


Date Wise Daily Current Affairs 2019 [Super DCA 2019]



Q1. ई-गवर्नेंस सर्विसेज़ इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में उन्नत भारत अभियान के तहत किस शिक्षण संस्थान के साथ समझौता किया है?
A. आईआईटी रुड़की
B. आईआईएम अहमदाबाद
C. आईआईटी कानपुर
D. दिल्ली विश्वविद्यालय
Ans: आईआईटी कानपुर
विवरण: ई-गवर्नेंस सर्विसेज़ इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में उन्नत भारत अभियान के तहत आईआईटी कानपुर के साथ समझौता किया है. इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक उच्च शिक्षा संस्थानों की उपलब्धता कराना है.

Q2. किस प्राइवेट कम्पनी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए कार्गो विमान लॉन्च किया है?
A. बोइंग
B. स्पेस एक्स
C. लार्सन एंड टुब्रो
D. लॉकहीड मार्टिन
Ans: स्पेस एक्स
विवरण: स्पेस एक्स ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए कार्गो विमान लॉन्च किया है. फाल्कन रॉकेट द्वारा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिये अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए प्रयोगात्मक वस्तुएं भेजी गई हैं.

Q3. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बोर्ड में पहली बार स्वतंत्र महिला निदेशक के तौर पर किसे नियुक्त किया है?
A. जयश्री व्यास
B. तनुश्री पांड्या
C. अर्चना वत्सल
D. गरिमा त्यागी
Ans: जयश्री व्यास
विवरण: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बोर्ड में पहली बार स्वतंत्र महिला निदेशक के तौर पर जयश्री व्यास की नियुक्ति की है.

Q4. विश्व का कौन सा पहला देश है जिसमें 'जलवायु आपातकाल' लागू किया गया है?
A. फ्रांस
B. ब्रिटेन
C. अमेरिका
D. कनाडा
Ans: ब्रिटेन
विवरण: ब्रिटेन की संसद जलवायु आपातकाल घोषित करने वाली विश्व की पहली संसद बन गई है. इसके बाद ब्रिटेन के मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी ने इस ओर जल्द से जल्द मजबूत कदम उठाए जाने की मांग की है.

Q5. हाल ही में किस देश में 4500 वर्ष पुरानी दो गुंबदों की खोज की गई है जिसमें अवशेष एवं कुछ पुरातन कलाकृतियां प्राप्त हुई हैं?
A. सूडान
B. भारत
C. मिस्र
D. अफगानिस्तान
Ans: मिस्र
विवरण: मिस्र में हाल ही में 4500 वर्ष पुरानी दो गुम्बदों की खोज की गई है. इसे उस समय के शासक टूटू का बताया जा रहा है. यह कायरो के नज़दीक गीज़ा के पिरामिडों में पाए गये हैं.

Q6. 17वीं लोकसभा के पाचवें चरण के लिए 06 मई 2019 को कितने लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है?
A. 51
B. 71
C. 40
D. 65
Ans: 51
विवरण: 17वीं लोकसभा के पाचवें चरण के लिए मतदान 06 मई 2019 को शुरू हो गया है. इस चरण में 51 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

Q7. किस देश ने 04 मई 2019 को पूर्वी सागर में कम दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया?
A. चीन
B. नेपाल
C. रूस
D. उत्तर कोरिया
Ans: उत्तर कोरिया
विवरण: उत्तर कोरिया ने 04 मई 2019 को पूर्वी सागर में कम दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया. मिसाइल को उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से लगे होदो प्रायद्वीप के वोनसन के पास से प्रक्षेपित किया गया.

Q8. वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के 50 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में कितने पायदान पर है?
A. 27वें
B. 23वें
C. 19वें
D. 17वें
Ans: 23वें
विवरण: वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के 50 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में 23वें पायदान पर है. भारतीय विमानपत्तन प्रधिकरण की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्तीय वर्ष में बाबतपुर एयरपोर्ट से 27,85,015 यात्रियों ने आवागमन किया है.

Q9. निम्न में से किस देश ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे पर लंबित वैश्विक सम्मेलन आयोजित कराने का आह्वान किया है?
A. नेपाल
B. पाकिस्तान
C. भारत
D. चीन
Ans: भारत
विवरण: भारत ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे पर लंबित वैश्विक सम्मेलन आयोजित कराने का आह्वान किया है. इस सम्मेलन की दुनियाभर में प्रार्थनास्थलों पर हो रहे हमले को देखते हुए मांग की गई है.

Q10. किस देश के वायुसेना के जनरल टॉड वाल्टर्स को नाटो मिलिट्री अलायन्स का सर्वोच्च सैन्य अधिकारी नियुक्त किया गया है?
A. रूस
B. अमेरिका
C. जापान
D. पाकिस्तान
Ans: अमेरिका
विवरण: अमेरिकी वायुसेना के जनरल टॉड वाल्टर्स को नाटो मिलिट्री अलायन्स का सर्वोच्च सैन्य अधिकारी नियुक्त किया गया है.