Daily Current Affairs Quiz in Hindi | 16 February 2019

Daily Current Affairs Quiz in Hindi | 16 February 2019

Daily Current Affairs Quiz in Hindi | 16 February 2019

Super Pathshala is providing daily Current Affairs Questions for its readers. In "Daily Current Affairs Quiz in Hindi | 16 February 2019" we cover today's most important current affairs that are usefull for various exams like UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc.


Date Wise Daily Current Affairs 2019 [Super DCA 2019]



Q1. भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन “वंदे भारत” का हाल ही में किसने आधिकारिक उद्घाटन किया है?
A. रामनाथ कोविंद
B. नरेंद्र मोदी
C. पीयूष गोयल
D. स्मृति ईरानी
Ans: नरेंद्र मोदी
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन “वंदे भारत” का आधिकारिक उद्घाटन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “वंदे भारत” सेमी हाई स्पीड ट्रेन को नई दिल्ली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर वाराणसी के लिए रवाना किया.

Q2. भारत के किस शहर में दक्षिण-पूर्व एशिया के पहले प्रोटोन थेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया गया है?
A. दिल्ली
B. मुंबई
C. कोलकाता
D. चेन्नई
Ans: चेन्नई
विवरण: भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू ने हाल ही में चेन्नई में दक्षिण-पूर्व एशिया के पहले प्रोटोन थेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया है. इस सेंटर में कैंसर पीड़ितों को एक विशेष रूप की रेडियोथेरेपी उपलब्ध सुनिश्चित की जा सकेगी.

Q3. नई दिल्ली में किसने ई-औषधि पोर्टल की शुरूआत की है?
A. रेल मंत्रालय
B. निति आयोग
C. आयुष मंत्रालय
D. विज्ञानं मंत्रालय
Ans: आयुष मंत्रालय
विवरण: नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय की तरफ से आयुष राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक ने हाल ही में आयुर्वेद, सिद्ध, और होम्योपैथी औषधियों की ऑनलाइन लाइसेंस प्रणाली के लिए ई-औषधि नामक पोर्टल की शुरूआत की है.

Q4. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए कितने सीआरपीएफ जवानों को पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी?
A. 15 जवानों
B. 25 जवानों
C. 40 जवानों
D. 60 जवानों
Ans: 40 जवानों
विवरण: हाल ही में कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को पालम एयरपोर्ट पर लाने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी और उनकी पार्थिव देहों की परिक्रमा की.

Q5. निम्न में से किसने हाल ही में डीपीसीसी के मुख्य प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है?
A. संदीप शर्मा
B. सुदीप शर्मा
C. शर्मिष्ठा मुखर्जी
D. दीननाथ चौहान
Ans: शर्मिष्ठा मुखर्जी
विवरण: कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने हाल ही में डीपीसीसी के मुख्य प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है फिलहाल वे अभी दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं.

Q6. किस ई-कॉमर्स कंपनी ने न्यूयॉर्क के क्वींस शहर में अपना नया हेडक्वार्टर बनाने की योजना रद्द कर दी है?
A. अलीबाबा
B. अमेज़न
C. वालमार्ट
D. टाटा
Ans: अमेज़न
विवरण: ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने हाल ही में न्यूयॉर्क के क्वींस शहर में नेताओं की नाराजगी की वजह से अपना नया हेडक्वार्टर बनाने की योजना रद्द कर दी है. अमेज़न की इस योजना के द्वारा 25,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई थी.

Q7. दक्षिण अफ्रीका के किस गेंदबाज ने हाल ही में कपिल देव का 434 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है?
A. डेल स्टेन
B. कोरी इंद्रासन
C. नथिंग कोल्टर नाइल
D. सौन मार्श
Ans: डेल स्टेन
विवरण: हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख गेंदबाज डेल स्टेन ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का टेस्ट में 434 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. डेल स्टेन ने 92 टेस्ट में 437 विकेट ले लिए है.

Q8. खेल पत्रिका स्पोर्टस्टार ने किस भारतीय खिलाडी को स्पोर्टमैन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया है?
A. सुनील छेत्री
B. विराट कोहली
C. रोहित शर्मा
D. रोजर फेडरर
Ans: विराट कोहली
विवरण: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को हाल ही में खेल पत्रिका स्पोर्टस्टार ने स्पोर्टमैन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया है. साथ ही गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी इसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Q9. यूरोपीय विमान कंपनी एयरबस ने दुनिया के सबसे बड़े यात्री विमान ______ का उत्पादन बंद करने की घोषणा की है?
A. सुपरजंबो डबलडेकर ए 380
B. सुपरजंबो डबलडेकर बी420
C. सुपरजंबो डबलडेकर ए 85
D. डबलडेकर ए42
Ans: सुपरजंबो डबलडेकर ए 380
विवरण: यूरोपीय विमान कंपनी एयरबस ने हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े यात्री विमान सुपरजंबो डबलडेकर ए 380 का उत्पादन बंद करने की घोषणा की है. क्योंकि खर्चीला होने के कारण इस विमान के लिए ऑर्डर नहीं मिल रहे है.

Q10. नासा के मुताबिक दुनिया को हरा-भरा करने में भारत और कौन सा देश विश्व में सबसे आगे रहा है?
A. चीन
B. अमेरिका
C. ऑस्ट्रेलिया
D. ब्रिटिश
Ans: चीन
विवरण: अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा के अध्यन के मुताबिक दुनिया को हरा-भरा करने में भारत और चीन देश विश्व में सबसे आगे रहे है. नासा के मुताबिक भारत ने वर्ष 2017 में मात्र 12 घंटों में 6.6 करोड़ पौधे लगाकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.