Daily Current Affairs Quiz | 13 December 2018

Daily Current Affairs Quiz | 13 December 2018

Daily Current Affairs Quiz | 13 December 2018

Super Pathshala is providing daily Current Affairs Questions for its readers. In "Daily Current Affairs Quiz | 13 December 2018" we cover today's most important current affairs that are usefull for various exams like UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc.


Date Wise Daily Current Affairs 2018 [Super DCA 2018]



Q1. कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट (सीपीजे) द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2018 में (1 दिसंबर तक) दुनियाभर में कितने पत्रकार जेलों में बंद किए गए?
A. 251
B. 355
C. 521
D. 640
Ans: 251
विवरण: कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट (सीपीजे) के मुताबिक, 2018 में (1 दिसंबर तक) दुनियाभर में 251 से अधिक पत्रकार जेलों में बंद किए गए जिनमें से 13% महिलाएं हैं.

Q2. रेलवे ने जनवरी 2019 में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले के लिए 700 करोड़ रुपये की कितनी योजनाएं शुरू कीं हैं?
A. 81
B. 60
C. 55
D. 41
Ans: 41
विवरण: रेलवे ने जनवरी में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले के लिए 700 करोड़ रुपये की 41 योजनाएं शुरू कीं जिनमें से 29 पूरी हो चुकी हैं.

Q3. किस राज्य के हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई में कहा है कि देश का विभाजन धार्मिक आधार पर हुआ था इसलिए उस समय भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए था?
A. महाराष्ट्र
B. मेघालय
C. केरल
D. उत्तर प्रदेश
Ans: मेघालय
विवरण: मेघालय हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई में कहा है कि देश का विभाजन धार्मिक आधार पर हुआ था इसलिए उस समय भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए था.

Q4. टीवीएस मोटर के चेयरमैन का क्या नाम है जिन्हें हाल ही में टाटा ट्रस्ट ने वाइस-चेयरमैन नियुक्त किया है?
A. कपिल गोस्वामी
B. पवन बंसल
C. वेणु श्रीनिवासन
D. आर. पी. नटराजन
Ans: वेणु श्रीनिवासन
विवरण: टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी 'टाटा संस' में 66% हिस्सेदारी रखने वाले 'टाटा ट्रस्ट' ने पूर्व रक्षा सचिव विजय सिंह और टीवीएस मोटर के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन को अपने विभिन्न न्यासों का वाइस-चेयरमैन नियुक्त किया है.

Q5. हाल ही में किस बैंक ने घोषणा की है कि वह 31 दिसंबर तक देशभर में 40 नई शाखाएं खोलेगा जिससे उसकी कुल शाखाओं की संख्या बढ़कर 978 हो जाएगी ?
A. कोटक महिंद्रा बैंक
B. आरबीएल
C. केनरा बैंक
D. बंधन बैंक
Ans: बंधन बैंक
विवरण: बंधन बैंक ने घोषणा की है कि वह 31 दिसंबर तक देशभर में 40 नई शाखाएं खोलेगा जिससे उसकी कुल शाखाओं की संख्या बढ़कर 978 हो जाएगी.

Q6. ऑस्ट्रेलिया की 102 वर्षीय महिला का क्या नाम है जो स्काईडाइविंग करने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज़ महिला बनीं हैं?
A. अरीन ओशे
B. जेमिला पार्कर
C. एंड्रीना मारिया
D. नतालिया एंड्रयूज़
Ans: अरीन ओशे
विवरण: ऑस्ट्रेलियाई पैराशूट फेडरेशन द्वारा संचालित संस्था एस.ए. स्काईडाइविंग के मुताबिक, 102 वर्षीय अरीन ओशे स्काईडाइविंग करने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज़ महिला बन गई हैं.

Q7. विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह द्वारा लोकसभा में दिए गये बयान के अनुसार विश्व के किस भाग में वर्ष 2014-18 के दौरान कुल 28,523 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है?
A. अफ्रीका
B. खाड़ी देश
C. प्रशांत एशिया
D. अमेरिका
Ans: खाड़ी देश
विवरण: विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने लोकसभा में बताया है कि खाड़ी देशों में 2014-18 के दौरान कुल 28,523 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में सर्वाधिक 12,828 मौतें हुई हैं.

Q8. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है?
A. जे. बी. राव
B. के. चंद्रशेखर राव
C. जुबिन सरकार
D. अरविंद देवसरे
Ans: के. चंद्रशेखर राव
विवरण: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में 13 दिसंबर 2018 को शपथ ग्रहण की. केसीआर का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा.

Q9. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर 2018 चुना गया है?
A. थेरेसा मे
B. नरेंद्र मोदी
C. डोनाल्ड ट्रम्प
D. जमाल खाशोगी
Ans: जमाल खाशोगी
विवरण: प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम मैगज़ीन ने सऊदी पत्रकार जमाल खाशोगी को मरणोपरांत सम्मान देने के लिए उन्हें 2018 के 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' के लिए चुना है.

Q10. नासा के अंतरिक्ष यान का क्या नाम है जिसने हाल ही में सौरमंडल के छोर तक पहुंचने का रिकॉर्ड कायम किया?
A.वॉएजर-1
B.वॉएजर-2
C.स्कोप-1
D.स्कोप-2
Ans: वॉएजर-2
विवरण: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का वॉएजर-2 (Voyager 2) सौरमंडल के आखिरी छोर पर पहुंचने वाला इतिहास का दूसरा अंतिरक्ष यान बन गया है. यह यान हेलियोस्फेयर से बाहर पहुंच गया है.