Daily Current Affairs Quiz | 10 December 2018

Daily Current Affairs Quiz | 10 December 2018

Daily Current Affairs Quiz | 10 December 2018

Super Pathshala is providing daily Current Affairs Questions for its readers. In "Daily Current Affairs Quiz | 10 December 2018" we cover today's most important current affairs that are usefull for various exams like UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc.


Date Wise Daily Current Affairs 2018 [Super DCA 2018]



Q1. निम्नलिखित में से किसने मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब अपने नाम किया है?
A. मानुषी छिल्लर
B. वेनेसा पोन्स डि लियोन
C. कदिज रोबिनसन
D. निकोलेन निल्सन
Ans: वेनेसा पोन्स डि लियोन
विवरण: वेनेसा पोन्स डि लियोन ने मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब जीता है. उन्हें पिछले वर्ष की विजेता मानुषी छिल्लर ने ख़िताब जिताया.

Q2. मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब जीतने वाली सुंदरी किस देश की नागरिक हैं?
A. वेनेजुएला
B. पेरु
C. अर्जेंटीना
D. मेक्सिको
Ans: मेक्सिको
विवरण: मेक्सिको की वेनेसा पोन्स डि लियोन (Vanessa Ponce de Leon) ने मिस वर्ल्ड 2018 का ख़िताब जीता है. वेनेसा पहली मेक्सिको की पहली प्रतियोगी हैं जिन्होंने यह ख़िताब जीता है.

Q3. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या वार्षिक 1.35 मिलियन हो गई है जबकि यह आंकड़ा प्रत्येक वर्ष बढ़ रहा है?
A. विश्व बैंक
B. विश्व स्वास्थ्य संगठन
C. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
D. संयुक्त राष्ट्र
Ans: विश्व स्वास्थ्य संगठन
विवरण: स्वास्थ्य संगठन ने सड़क सुरक्षा पर वैश्विक स्थिति रिपोर्ट- 2018 जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.

Q4. हाल ही में नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) द्वारा की गई घोषणा के अनुसार विश्व का सबसे ऊँचा पुल किस राज्य में बनाया जा रहा है?
A. असम
B. मणिपुर
C. अरुणाचल प्रदेश
D. सिक्किम
Ans: मणिपुर
विवरण: हाल ही में नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) द्वारा जारी की गई घोषणा के अनुसार मणिपुर में विश्व का सबसे ऊँचा पुल बनाया जा रहा है. यह पुल मणिपुर की आइरिंग नदी पर बन रहा है.

Q5. जापान के बाद भारत ने किस देश को हाल ही में वीज़ा ऑन अराइवल सुविधा देने की घोषणा की है?
A. ब्राज़ील
B. मेक्सिको
C. आयरलैंड
D. दक्षिण कोरिया
Ans: दक्षिण कोरिया
विवरण: जापान के बाद भारत ने दक्षिण कोरिया को हाल ही में वीज़ा ऑन अराइवल सुविधा देने की घोषणा की है. इस कदम से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

Q6. हाल ही में भारत के किस एयरपोर्ट ने एक दिन में 1,007 फ्लाइट्स के अराइवल और डिपार्चर को संभालकर नया रेकॉर्ड बनाया ?
A. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दिल्ली)
B. छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (मुंबई)
C. राजा सांसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (पंजाब)
D. पालम हवाई अड्डा (दिल्ली)
Ans: छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (मुंबई)
विवरण: बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट ने एक दिन में 1,007 फ्लाइट्स के अराइवल और डिपार्चर को संभालकर नया रेकॉर्ड बनाया.

Q7. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा द्वारा 1948 को मानवाधिकारों का सार्वभौम घोषणापत्र जारी करने के उपलक्ष्य में किस दिन मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है?
A. 8 दिसंबर
B. 9 दिसंबर
C. 10 दिसंबर
D. 11 दिसंबर
Ans: 10 दिसंबर
विवरण: विश्वभर में प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1948 को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा ने मानवाधिकारों का सार्वभौम घोषणापत्र जारी किया था.

Q8. भारतीय वायुसेना और किस देश के वायुसेना के बीच संयुक्त अभ्यास ‘एक्स एवियइंद्रा-2018’ राजस्थान के जोधपुर में शुरू हुआ?
A.रूस
B.नेपाल
C.चीन
D.जापान
Ans: रूस
विवरण: भारतीय वायुसेना और रूसी वायुसेना के बीच संयुक्त अभ्यास राजस्थान के जोधपुर में शुरू हुआ. इस युद्ध अभ्यास का आयोजन भारत में जोधपुर में 10 से 22 दिसम्बर के बीच किया जा रहा है.

Q9. किस देश द्वारा हाल ही में फेसबुक पर 10 मिलियन यूरो (लगभग 81 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है?
A.जापान
B.नेपाल
C.चीन
D.इटली
Ans: इटली
विवरण: इटली द्वारा हाल ही में फेसबुक पर 10 मिलियन यूरो (लगभग 81 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना फेसबुक पर बिना आज्ञा यूजर्स का डाटा बेचने के कारण लगाया गया है.

Q10. ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को कितने रनों से हराकर भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज़ का शुरुआती मैच जीत लिया है?
A.31 रन
B.35 रन
C.40 रन
D.50 रन
Ans: 31 रन
विवरण: ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर भारत ने इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज़ का शुरुआती मैच जीत लिया है.