‘2022 तक हम नया भारत बनाएंगे’
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “मोदी सरकार ने 2014 से पहले देश में आई कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी. मोदी सरकार ने सबसे पारदर्शी सरकार दी और पॉलिसी पैरालिसिस को दूर किया. साथ ही देश के आत्मविश्वास को मोदी सरकार ने बढ़ाया. भारत की ग्रोथ पटरी पर आ गई है और ये लगातार बढ़ेगी. 2022 तक हम नया भारत बनाने की दिशा में चल पड़े हैं. 2022 तक सबको घर मिलेगा, किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी सबको अच्छी सेहत मिलेगी.”
'दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत'
पीयूष गोयल ने कहा, "आज भारत दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन चुका है. उन्होंने कहा कि पांच साल में भारत को औसत जीडीपी ग्रोथ 1991 के बाद सबसे ज्यादा रही है. महंगाई के मामले में हमारा रिकॉर्ड शानदार रहा है. महंगाई 10 परसेंट से घटकर तीन परसेंट के नीचे आ गई. मोदी सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाई है और फिस्कल डेफिसिट 3.4 परसेंट पर ला दिया है. करेंट अकाउंट डेफिसिट भी पौने छह परसेंट पर रोक लिया गया है.
‘सिस्टम दुरुस्त करने के लिए बैंकों का विलय किया जा रहा’
कार्यवाहक वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों का विलय किया जा रहा है ताकि सिस्टम दुरुस्त हो सके. उन्होंने कहा, "पहले छोटे बिजनेस मैन पर कर्ज वापस करने का दबाव रहता था, अब बड़े बिजनेस मैन पर भी शिकंजा कसा है. 3 लाख करोड़ से ज्यादा लोन की वसूली हो चुकी है. बैंकों का विलय किया जा रहा है कि ताकि सिस्टम दुरुस्त हो. 3 बैंक रिजर्व बैंक की बंदिश से बाहर आ चुके हैं, बाकी भी जल्द आ जाएंगे.
उन्होंने कहा-
- पहले छोटे बिजनेस मैन पर कर्ज वापस करने का दबाव रहता था अब बड़े बिजनेस मैन पर भी शिकंजा कसा है
- 3 लाख करोड़ से ज्यादा लोन की वसूली हो चुकी है.
- बैंकों का विलय किया जा रहा है कि ताकि सिस्टम दुरुस्त हो
- 3 बैंक रिजर्व बैंक की बंदिश से बाहर आ चुके हैं, बाकी भी जल्द आ जाएंगे
सरकार ने बैंकिंग सिस्टम को पारदर्शी बनाया- पीयूष
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस सरकार ने बैंकिग सिस्टम को क्लीन और पारदर्शी बनाया है. 3 लाख करोड़ के एनपीए की वसूली हुई है.
सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लॉन्च की: पीयूष गोयल
बजट भाषण में पीयूष गोयल ने कहा कि इस सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लॉन्च की.
किसानों के लिए
- पहली बार सभी 22 फसलों का MSP लागत से 50% बढ़ाया
- सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम को मंजूरी दी
- छोटे किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये आएंगे
- 1 दिसंबर 2018 से लागू होगी स्कीम: पीयूष गोयल
- 12 करोड़ किसान परिवारों को इसका लाभ मिलेगा
- तीन किस्तों में किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
- हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को मिलेगा लाभ
- किसान सम्मान निधि के लिए 75 हजार करोड़ रुपये
किसानों के लिए सरकार लाई 'पीएम किसान निधि'
‘पीएम किसान निधि’ को मंजूरी. इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखने वाले किसानों को डायरेक्ट इनकम सपोर्ट देने के लिए 6 हजार रुपये प्रति वर्ष सीधे खाते में भेजा जाएगा.
आपदा पीड़ित किसानों को ब्याज दर में 5% की छूट
आपदा पीड़ित किसानों को ब्याद दर में 5 फीसदी की छूट मिलेगी. समय पर कर्ज चुकाने पर 3 परसेंट अतिरिक्त छूट मिलेगी.
सरकार बनाएगी राष्ट्रीय कामधेनु आयोग
सरकार गो पालन को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाएगी.
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना शुरू की जाएगी
पीयूष गोयल ने कहा कि श्रमिकों को अब 7000 रुपये तक बोनस मिलेगा. ग्रेच्युटी की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया.
- 60 साल की उम्र में कम से कम 3500 रुपए पेंशन मिलेगी
- पेंशन योजना के लिए हर महीने सिर्फ 100 रुपए देना होगा
- इससे गैर संगठित क्षेत्र के 10 करोड़ लोगों को फायदा होगा
सरकारी कर्मचारी, मजदूर और कामगारों के लिए ऐलान
न्यू पेंशन स्कीम में कर्मचारियों का हिस्सा 10 परसेंट, सरकार का हिस्सा 4% से बढ़ाकर 14 परसेंट किया गया है.
महिलाओं के लिए सरकार का ऐलान
उज्जवला योजना में 8 करोड़ फ्री गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं, जिसमें 6 करोड़ दिए जा चुके हैं. सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना लागू करेगी.
स्टार्टअप, रोजगार और युवाओं के लिए ऐलान
सरकार ने स्टार्टअप शुरू करने के लिए युवाओं को 7.23 लाख करोड़ रुपये के 15.56 करोड़ मुद्रा लोन बांटे गए हैं.
- भारत स्टार्टअप के लिए दूसरा सबसे बड़ा हब बन गया है
- 59 मिनट में 1 करोड़ रुपये तक के कर्ज की योजना शुरू की जाएगी
- सरकारी कंपनियों में एसएमई से खरीद को 25 परसेंट कर दिया गया है
- इनमें 3 परसेंट सिर्फ और सिर्फ महिलाओं से जुड़ी कंपनियों को मिलेगा
डिफेंस सेक्टर के लिए सरकार का ऐलान
सरकार ने डिफेंस बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा करने का फैसला किया है.
- वन रैंक वन पेंशन लागू कर दिया गया है
- अब तक 35 हजार करोड़ रुपए जवानों को दिए जा चुके हैं
- सभी जवानों के लिए तनख्वाह और भत्ते बढ़ाए गए हैं
देश में अब कोई बिना गेट वाली रेलवे क्रॉसिंग नहीं हैः गोयल
पीयूष गोयल ने बताया कि देश में देश में अब कोई भी बिना गेट वाली रेलवे क्रॉसिंग नहीं है.
गोयल ने कहा कि ‘वंदे भारत ट्रेन’ घरेलू टेक्नोलॉजी का नतीजा है. बजट से रेलवे को 64,000 करोड़ दिए जाएंगे. रेलवे का कुल बजट 1.58 लाख करोड़ हो जाएगा.
टैक्स देने वालों की संख्या 80 फीसदी बढ़ी
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अब टैक्स मूल्यांकन के लिए दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा. टैक्स देने वालों की संख्या 80 फीसदी बढ़ी
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अब टैक्स मूल्यांकन के लिए दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा.
पायरेसी रोकने के लिए मजबूत कदम उठाएंगे
अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि फिल्म शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम बनाया जाएगा.
बजट 2019 इनकम टैक्स: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
अंतरिम बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है.
- टैक्स कलेक्शन 2013-14 के 6 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपए हो गया
- टैक्स भरने वालों का दायरा 80 परसेंट से ज्यादा बढ़ा है
- 99.54 परसेंट रिटर्न को बिना जांच के लिए मंजूर कर दिया गया
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को टैक्स पेयर्स के लिए आसान बनाया जा रहा है
- अगले 2 साल में सभी तरह की स्क्रूटनी ऑनलाइन होगी इसमें टैक्स पेयर्स और अधिकारी के बीच मुलाकात नहीं होगी
- स्क्रूटनी के लिए किसी को दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी
- मिडिल क्लास के लिए टैक्स का बोझ कम कर रहे हैं
- 250 करोड़ रुपए सालाना टर्नओवर की कंपनियों का रेट 25 परसेंट किया जा चुका है
टैक्स पेयर्स को बड़ी छूट, 5 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री
अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने टैक्स पेयर्स को बड़ी छूट दी है. पांच लाख रुपये तक की इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा.
निवेश करने पर 6.5 लाख रुपये की इनकम वालों को नहीं देना होगा टैक्स
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा अगर निवेश करते हैं तो सालाना 6.5 लाख रुपये की आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा.
कालेधन को खत्म करने के प्रति कटिबद्ध है सरकार- गोयल
पीयूष गोयल ने कहा कि उनकी सरकार कालेधन को खत्म करने के प्रति कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अब तक 1.30 लाख करोड़ रुपये का अघोषित कालेधन मिला है.
वहीं3.38 लाख शेल कंपनियों का पता लगाया गया है. टैक्स का दायरा बढ़ा है, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने नोटबंदी के बाद पहली बार इनकम टैक्स भरा है.
वित्त मंत्री ने पेश किया 2030 तक का रोडमैप
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट में 2030 तक का रोडमैप पेश किया. उन्होंने कहा कि 2030 तक पूरा देश इलेक्ट्रिकल गाड़ियों पर चलेगा.
- ईज ऑफ लिविंग- रेल, रोड, सी-पोर्ट, जलमार्ग बनाएंगे
- हर परिवार को पास खुद की छत होगी
- शिक्षा में टॉप क्लास के इंस्टटीट्यूट खोले जाएंगे
- डिजिटल इंडिया के लिए हर जगर इंफ्रा पहुंचाया जाएगा
- पॉल्यूशन फ्री इंडिया बनाएंगे
- पूरा देश इलेक्ट्रिकल गाड़ियों पर चलेगा
- ट्रांसपोर्ट रिवोल्यूशन लाएंगे
- विदेशों से तेल और गैस का इंपोर्ट बंद कर देंगे
- भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बन जाएगा
- सारी नदियां साफ और निर्मल होंगी
- सबको पीने का शुद्ध पानी मिलेगा
- सबको सिंचाई उपलब्ध होगी
- 2022 तक चांद में भारतीय पहुंचा देंगे
- सेहतमंद भारत बनाएंगे, ऐसा वेलनेस सिस्टम बनाएंगे कि बीमारियां कम हो जाएंगी
- हमारा विजन टीम इंडिया के साथ पूरा किया जाएगा
- 2030 वाले भारत की ब्यूरोक्रेसी लोगों की दोस्त होगी