Important Quant Questions For SSC CGL Tier-II 2017


Dear Students

Today we are providing some Important quant questions for SSC CGL Tier-II.

Q1. A can do a piece of work in 24 days, B in 52 days and C in 64 days. All begin to do it together, but A leaves after 6 days and B leaves 6 days before the completion of the work. How many days did the work last?
A एक काम 24 दिनों में कर सकता है, B इसे 52 दिनों में और C, 64 दिनों में कर सकता है। सभी एक साथ काम करना आरम्भ करते हैं, लेकिन A, 6 दिन बाद काम छोड़ देता है और B, काम पूरा होने से 6 दिन पहले काम छोड़ देता है। तो काम कितने दिनों में समाप्त होता है?
(a) 15
(b) 20
(c) 18
(d) 720/29

Q2. A and B earn in the ratio 2 : 1. They spend in the ratio 5 : 3 and save in the ratio 4 : 1. If the total monthly savings of both A and B are Rs 5,000, the monthly income of B is
A और B, 2 : 1 के अनुपात में अर्जित करते हैं। वे 5 : 3 के अनुपात में व्यय करते हैं और 4 : 1 के अनुपात में बचत करते हैं। यदि A और B की कुल मासिक बचत 5,000 रु है, तो B की मासिक आय कितनी है?
(a) Rs 7,000
(b) Rs 14,000
(c) Rs 5,000
(d) Rs 10,000

Q3. A mixture contains 80% acid and rest water. Part of the mixture that should be removed and replaced by same amount of water to make the ratio of acid and water 4 : 3 is
एक मिश्रण में 80% अम्ल है और शेष पानी है। मिश्रण का वह भाग ज्ञात कीजिए जिसे निकाल कर इतनी ही मात्रा में पानी से प्रतिस्थापित कर दिए जाने पर अम्ल और पानी का अनुपात 4 : 3 हो जाता है।
(a)  1/3 rd
(b)  3/7 th
(c)  2/3 rd
(d)  2/7  th

Q4. The batting average for 40 innings of a cricketer is 50 runs. His highest score exceeds his lowest score by 172 runs. If these two innings are excluded, the average of the remaining 38 innings is 48 runs. The highest score of the player is
एक क्रिकेटर का 40 पारियों में बल्लेबाजी औसत 50 रन है। उसके उच्चतम रन, उसके न्यूनतम रन से 172 रन अधिक हैं। यदि इन दो पारियों को हटा दिया जाए तो शेष 38 पारियों का औसत 48 रन है। उस खिलाड़ी के उच्चतम रन कितने हैं?
(a) 165
(b) 170
(c) 172
(d) 174

Q5. A and B are two alloys of gold and copper prepared by mixing metals in the ratio 7 : 2 and 7 : 11 respectively. If equal quantities of the alloys are melted to form a third alloy C, the ratio of gold and copper in C will be
A और B, सोने और तांबे धातु को क्रमश: 7 : 2 और 7 : 11 के अनुपात में मिलाकर निर्मित की गई दो मिश्रधातुएँ हैं। यदि इन मिश्रधातुओं की बराबर मात्रा को पिघलाकर एक तीसरी मिश्रधातु C निर्मित की जाती है, तो मिश्रधातु C में सोने और तांबे का अनुपात होगा:
(a) 5 : 7
(b) 5 : 9
(c) 7 : 5
(d) 9 : 5

Q6. In a laboratory, two bottles contain mixture of acid and water in the ratio 2 : 5 in the first bottle and 7 : 3 in the second. The ratio in which the contents of these two bottles be mixed such that the new mixture has acid and water in the ratio 2 : 3 is
एक प्रयोगशाला में, दो बोतलों में अम्ल और पानी का मिश्रण, पहली बोतल में 2:5 के अनुपात में और दूसरी बोतल में 7:3  के अनुपात में है। इन दो बोतलों के मिश्रण को किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि नए मिश्रण में अम्ल और पानी का अनुपात 2:3 हो जाए:
(a) 4 : 15
(b) 9 : 8
(c) 21 : 8
(d) 1 : 2

Q7. The average of three numbers is 154. The first number is twice the second and the second number is twice the third. The first number is
तीन संख्याओं का औसत 154 है। पहली संख्या, दूसरी संख्या का दो गुना है और दूसरी संख्या, तीसरी संख्या का तीन गुना है। पहली संख्या है:
(a) 264
(b) 132
(c) 88
(d) 66

Q8. A car covers  1/5  th the distance from A to B at the speed of 8 km/hr,  1/10  of the distance at 25 km per hour and the remaining at the speed of 20 km per hour. Find the average speed of the whole journey.
एक कार A से B तक की दूरी का  1/5  भाग 8 किमी/घं की चाल से तय करती है,  1/10  भाग  25 किमी/घं की चाल से तय करती है और शेष दूरी 20 किमी/घं. की चाल से तय करती है। पूरी यात्रा की औसत चाल ज्ञात कीजिए।
(a) 12.625 km/hr
(b) 13.625 km/hr
(c) 14.625 km/hr
(d) 15.625 km/hr

Q9. A jar contains 10 red marbles and 30 green ones. How many red marbles must be added to the jar so that 60% of the marbles will be red?
एक जार में 10 लाल और 30 हरे मार्बल हैं। इसमें कितने लाल मार्बल डाले जाने चाहिए ताकि 60% मार्बल लाल हों?  
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d) 40

Q10. If a number multiplied by 25% of itself gives a number which is 200% more than the number, then the number is
यदि एक संख्या को इसके 25% से गुणा किया जाता है तो प्राप्त गुणनफल इस संख्या से 200% अधिक होगा, तो वह संख्या है: 
(a) 12
(b) 16
(c) 20
(d) 24

Q11. Walking at 3 km per hour, Pintu reaches his school 5 minutes late. If he walks at 4 km per hour he will be 5 minutes early. The distance of Pintu’s school from his house is
प्रति घंटा 3 किमी की चाल से चलते हुए, पिंटू अपने विद्यालय 5 मिनट की देरी से पहुँचता है। यदि वह 4 किमी/घं. की चाल से चलता है तो 5 मिनट पहले पहुँच जाता है। पिंटू के घर से उसके विद्यालय की दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 1(1/2) km
(b)  2 km
(c)  2(1/2) km
(d)  5 km

Q12. Nitin bought some orange at Rs 40 a dozen and an equal number at Rs 30 a dozen. He sold them at Rs 45 a dozen and made a profit of RS 480. The number of oranges(in dozens), he bought, was
नितिन कुछ संतरे 40 रु प्रति दर्जन की दर से खरीदता है और इतने ही संतरे 30 रु प्रति दर्जन की दर से खरीदता है। वह उन्हें 45 रु प्रति दर्जन की दर से बेचता है तथा 480 रु का लाभ अर्जित करता है। उसके द्वारा खरीदे जाने वाले संतरों की संख्या ज्ञात कीजिए (दर्जन में)।
(a) 48
(b) 60
(c) 72
(d) 84

Q13. A man buys two chairs for a total cost of Rs 900. By selling one for  4/5  of its cost and the other for  5/4  of its cost, he makes a profit of Rs 90 on the whole transaction. The cost of the lower priced chair is
एक व्यक्ति दो कुर्सियां कुल 900 रु. में खरीदता है। एक को इसके मूल्य के  4/5  में एवं दूसरी को इसके मूल्य के  5/4  में बेचकर वह पूरे लेन-देन में 90 रु का लाभ अर्जित करता है। कम मूल्य वाली कुर्सी का मूल्य कितना है?
(a) Rs 360
(b) Rs 400
(c) Rs 420
(d) Rs 300

Q14. By selling 100 oranges, a vendor gains the selling price of 20 oranges. His gain percent is
100 संतरे बेचकर एक विक्रेता 20 संतरों का विक्रयमूल्य अर्जित करता है, तो उसका लाभ प्रतिशत है:  
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 32

Q15. 60% of the cost price of an article is equal to 50% of its selling price. Then the percentage of profit or loss on the cost price is
एक वस्तु के क्रय मूल्य का 60% इसके विक्रय मूल्य के 50% के बराबर है, तो क्रय मूल्य पर लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a)  20%
(b)  16(2/3) %
(c)  20% profit
(d)  10% loss